• waytochurch.com logo
Song # 9122

यीशु पापियों का दोस्त प्यारा

Yeshu papiyom ka dosth pyara


यीशु पापियों का दोस्त प्यारा
देता है सब को सहारा
जाता नही कोई खाली
आकर उसके पास (२)
१. कैसी शांति और आनंद
सच्चे यीशु के उपस्थिति में
पापों की माफी है
ज़िन्दे यीशु की उपस्थिति में (२)
२. आता वोह सब के पास
लेकर खुशियों का खज़ाना
जो खोले अपने मन का द्वार
प्रवेश कर उनके मन में रहेगा (२)
३. सारा बोझ डालो उस पर
यह है उसकी फरियाद
देगा वोह अब्दी ज़िन्दगी
यह है उसका फरमान (२)


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No
  • Song youtube video link :
    Copy sharelink from youtube and paste it here

© 2025 Waytochurch.com