यीशु पापियों का दोस्त प्यारा
Yeshu papiyom ka dosth pyara
यीशु पापियों का दोस्त प्यारा
देता है सब को सहारा
जाता नही कोई खाली
आकर उसके पास (२)
१. कैसी शांति और आनंद
सच्चे यीशु के उपस्थिति में
पापों की माफी है
ज़िन्दे यीशु की उपस्थिति में (२)
२. आता वोह सब के पास
लेकर खुशियों का खज़ाना
जो खोले अपने मन का द्वार
प्रवेश कर उनके मन में रहेगा (२)
३. सारा बोझ डालो उस पर
यह है उसकी फरियाद
देगा वोह अब्दी ज़िन्दगी
यह है उसका फरमान (२)