• waytochurch.com logo
Song # 9155

जिंदा जिंदा सदा यीशु जिंदा है

Zindha zindha sada yeshu


जिंदा जिंदा सदा यीशु जिंदा है
मेरा यीशु जिंदा है सदा यीशु जिंदा है
जिंदा जिंदा सदा यीशु जिंदा है
सर्वदा यीशु जिंदा है
गाओ हाल्लेलुयाह गाओ हाल्लेलुयाह
मेरा यीशु सदा जिंदा है (२)
वो छलके वो छलके मेरी आत्मा में चलके
मैं नाचूं, मैं गाऊं यीशु ने मुझे बचाया
कोई समझे या न समझे मैं कैसे चुप रहूँ
वो छलके छलके (२) दिन और रात
उसने दाखरस और तैल उंडेला
मेरी आत्मा को चंगा किया
यरीहो के किनारे अधमुआ मैं पड़ा
उसने दाखरस और तैल उंडेला (२)
यीशु (३) मैं ने उसे पा लिया (३)
मैं ने यीशु को पा लिया
होसन्ना (२) आसमानोंके आसमान में (२)
लेते हम तेरा नाम गाते तेरा गुणगान
गूंजे दुनिया में तेरा ही नाम
होता है जैसा आसमान में
महिमा (२) है राजाओं के राजा को
यीशु (२) जग के उद्धारक यीशु
बोलो जय जय कुदरत अभी है
यीशु के लहू में
बोलो जय जय कुदरत अभी है
प्रभु यीशु के लहू में


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com