• waytochurch.com logo
Song # 975

येसु नाम मिला



येसु नाम मिला - २

मेरा जीवन सवर गया - २




तुने लहू के कतरों को मेरे लिए बहा दिया

तुने जान बदन दे कर, येशु मुझको बचा लिया

तेरे लहू से

येशु के लहू से




मसीह के लहू से




मेरा जीवन ...




तेरा नाम जो लेता है , वो ज़िन्दगी पाता है

तेरी राहों पर चल कर, रूह ईनाम में पाता है

तेरे रूह से - २

खुदा के रूह से

तेरे रूह से

मेरा जीवन ...




येशु तेरी हुजूरी में, कुदरत और जलाल है

येशु तेरे ही हाथो में, मोजज़ात कमाल है

तेरे छूने से ... - २

खुदा के छूने से

तेरे छूने से

मेरा जीवन ...




येशु अब मेरे जीवन का, इक तू ही सहारा है

मेरे जीवन की कश्ती का, येशु तू ही किनारा है

येशु तू मिला

हाँ मुझे तू मिला

येशु तू मिला

मेरा जीवन ...


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2023 Waytochurch.com