तेरी इच्छा पूरी हो जाये
Show Original HINDI Lyrics
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे, जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार
मुझको उठा, मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना ना कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
तेरी इच्छा...
मुश्किलों के सागर में
नैया मेरी डूब रही
खैवनहार यीशु तू है
आता हूँ मैं तेरे चरणों में
तेरी इच्छा...
जीवन मेरा तुम ही तो हो
साथी मेरा तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान
तुम ही तो हो तुम ही रहो
तेरी इच्छा...
Translated from HINDI to TAMIL
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे, जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार
मुझको उठा, मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना ना कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
तेरी इच्छा...
मुश्किलों के सागर में
नैया मेरी डूब रही
खैवनहार यीशु तू है
आता हूँ मैं तेरे चरणों में
तेरी इच्छा...
जीवन मेरा तुम ही तो हो
साथी मेरा तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान
तुम ही तो हो तुम ही रहो
तेरी इच्छा...