क्रूस की दास्ताँ सुनले ये जहां
Show Original HINDI Lyrics
क्रूस की दास्ताँ सुनले ये जहां
तुझ पर प्यार लुटाने
तेरी बिगड़ी को बनाने
खुदा ही राह दिखाने जहां में आगया
क्रूस की ......
1.कोड़ो की मार सही
क़िलो से टोखा गया
मुख पे धुखा गया
चाटों से मारा गया
फिर भी पुकारा उसने
मांग पिता से उसने
इने तू माफ़ करना ये नादान है
माफ़ी की दुआ मागने आया था
क्रूस की दास्ताँ.....
2. जिसने पाप न जाना
उसी को पापी माना
जिसका दोष न कोई
उसी ने सूली ड़ोही
यीशु डाकू से बोला आज छूटेगा छोला
तू मेरे संग रहेगा
तू मेरे संग चलेगा
अनंत जीवन देने जहां में आगया
क्रूस की .....
3.जिया वह तेरी खातिर
मारा वह तेरी खातिर
आत्मा से सनादन
देदिया उसने ये बदन
अर्पित मन से उसने आत्मा को चढ़ाया
तन और मन को लेकर शरण में उसके आया
पिता से हमको मिलाने जहां में आगे
क्रूस की .....
Translated from HINDI to TAMIL
क्रूस की दास्ताँ सुनले ये जहां
तुझ पर प्यार लुटाने
तेरी बिगड़ी को बनाने
खुदा ही राह दिखाने जहां में आगया
क्रूस की ......
1.कोड़ो की मार सही
क़िलो से टोखा गया
मुख पे धुखा गया
चाटों से मारा गया
फिर भी पुकारा उसने
मांग पिता से उसने
इने तू माफ़ करना ये नादान है
माफ़ी की दुआ मागने आया था
क्रूस की दास्ताँ.....
2. जिसने पाप न जाना
उसी को पापी माना
जिसका दोष न कोई
उसी ने सूली ड़ोही
यीशु डाकू से बोला आज छूटेगा छोला
तू मेरे संग रहेगा
तू मेरे संग चलेगा
अनंत जीवन देने जहां में आगया
क्रूस की .....
3.जिया वह तेरी खातिर
मारा वह तेरी खातिर
आत्मा से सनादन
देदिया उसने ये बदन
अर्पित मन से उसने आत्मा को चढ़ाया
तन और मन को लेकर शरण में उसके आया
पिता से हमको मिलाने जहां में आगे
क्रूस की .....