धन्यवाद ले लो प्रभु
Dhanyavad Le Le Prabhu
Show Original HINDI Lyrics
Translated from HINDI to TAMIL
தன்யவட் லெ லெ ப்ரபு
धन्यवाद ले लो प्रभु
प्रशंसा तुम ही ले लो
मंगलमय प्रभु तू है
करूणामय यीशु तू है
जो भी पाया, जीवन से मैंने
ये सब हैं प्रभु तेरी करूणा
धन्यवाद…
नहीं भूलूंगा प्रभु तेरे प्रेम को
जो मैंने पाया मुक्ति का दान
रखने प्रभु तेरे चरणों में
कुछ भी नहीं सिवा अपनी जान
धन्यवाद…
जीवन दाता प्रभु तू है
मुक्ति दाता यीशु तू है
क्रूस पर चढ़ा जीवन दिया
कितना महान प्रभु तेरा यह प्रेम
धन्यवाद ले लो प्रभु
प्रशंसा तुम ही ले लो
मंगलमय प्रभु तू है
करूणामय यीशु तू है
जो भी पाया, जीवन से मैंने
ये सब हैं प्रभु तेरी करूणा
धन्यवाद…
नहीं भूलूंगा प्रभु तेरे प्रेम को
जो मैंने पाया मुक्ति का दान
रखने प्रभु तेरे चरणों में
कुछ भी नहीं सिवा अपनी जान
धन्यवाद…
जीवन दाता प्रभु तू है
मुक्ति दाता यीशु तू है
क्रूस पर चढ़ा जीवन दिया
कितना महान प्रभु तेरा यह प्रेम