• waytochurch.com logo
Song # 29976

उठा स्वर नया साल आया

The Grace of Spirit


पुराना गया
पुराना गया
नया आया
नया आया
अनुग्रह फिर से बरसाया
पुराना गया
पुराना गया
नया आया
नया आया
यीशु ने जीवन सजाया
जिसका नाम है ऊंचा सबसे
आज उसी का जश्न मनाया
कल की चिंता छोड़ के आए आज तेरे नाम में
खड़े जो भी टूटा जो भी हारा तेरे प्रेम
में फिर से जुड़े हर सुबह नई है दया तेरी
हर रात तेरी रखवाली हम कह उठे पूरे जोर से
यीशु तू तू है जिंदा दिली
नहीं है दया
नहीं है दया
तेरी दया
तेरी दया
यशु तू है जिंदा दिली
उठा स्वर्ग नया साल आया यशु नाम का झंडा
लहराया नाचेंगे गाएंगे जय बोलेंगे यीशु
राजा है यही सुनाएंगे
उठा स्वर उठा स्वर नया साल आया नया साल
आया
यशु राजा जय हो जय हो जय हो जय हो
राहें चाहे कठिन हो प्रभु तेरा हाथ हमें
थामे रहे तू ही शुरुआत तू ही अंत हर कदम
में नाम तेरा रहे हार नहीं अब डर भी नहीं
तेरे वादों पे हम खड़े नए साल की हर सांस
कहे यीशु तू है मेरे संग खड़े
मेरे संग कौन
यशु यशु हर पल कौन यशु
हर राह में
यशु हम रुकेंगे नहीं हम झुकेंगे नहीं यशु
के नाम से हम पीछे हटेंगे नहीं
किसकी जय यीशु की यशु की किसकी जी यीशु की
यशु की किसका राज यीशु का यशु की यशु की
यशु की यशु की
यशु की जय हो
ताली बजाओ
स्वर उठाओ
स्वर उठाओ
यशु के नाम में आगे बढ़ जाओ
उठा स्वर नया साल आया आनंद का नगाड़ा
बजाया घर घर गूंजे प्रभु का नाम यीशु मसीह
को महिमा तमाम उठा स्वर उठा स्वर नया साल
आया नया साल आया यशु के नाम में हर दिल ने
धन्यवाद पाया।
बीता कल अब बोझ नहीं आने वाला डराए नहीं।
जिसका राजा यशु हो उसका जीवन हार माने
नहीं। हर मौसम में स्तुति रहे। हर हाल में
धन्यवाद। नया सालगा
ही बने
यशु ही है यशु ही है मेरी बात
यशु ही है मेरी बात
उठा नया साल आया विश्वास ने फिर पंख
फैलाया आने वाला हर एक दिन यीशु में होगा
जैसे भरा
उठा सर नया साल
शुरुआत
यशु के साथ हर एक बार
नया साल नई शुरुआत यशु के साथ हर एक बात
नया साल नई शुरुआत यीशु के साथ हर एक बात
नया साल नई शुरुआत यीशु के साथ हर एक बात
हैप्पी न्यू ईयर
जीसस यशु में


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No
  • Song youtube video link :
    Copy sharelink from youtube and paste it here

© 2025 Waytochurch.com