✝ येशु जल्दी आ जा
Hindi Yeshu Bhajan
हे हारों के सहारे
हे हारों के सहारे
हे हारों के सहारे
यशु जल्दी आजा
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे तुझे पुकारे
हे हारों के सहारे
हे हारों के सहारे
यशु जल्दी आजा
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
हे हारों के सहारे रे
तेरे बिना हे प्रभु
कोई नहीं है मेरा
तेरे बिना है प्रभु तू कोई नहीं है मेरा
जो गिर रहा है राहों में थाम ले तू सवेरा
जो गिर रहा है राहों में थाम ले तू सवेरा
तूफानों में ये नैया
तूफानों में ये नैया
तूफानों में ये नैया
डूब रही है बचा जा सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
हे हारों के सहारे
अपने कहे जाने वाले
मुझसे ही दूर हुए।
अपने कहे जाने वाले
मुझसे ही दूर हुए।
कल तक जो साथ थे मेरे
आज खामोश हुए।
कल तक जो साथ थे मेरे
आज खामोश हुए।
मैं बिल्कुल अकेला
मैं बिल्कुल अकेला।
मैं बिल्कुल अकेला।
मेरा हाथ तू थामा जा।
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
हे हारों के सहारे
सुना है तेरी शरण में
टूटे दिल संभलते
सुना है तेरी शरण में
टूटे दिल संभलते
जो हार गए इस जग से तेरे पास नहीं चलते
जो हार गए इस जग से तेरे पास ही चलते
ये दास जग से हारा ये दास जग से हारा ये
दास जग से हारा
करुणा अब दिखला जा सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
हे हारों के सहारे
हे हारों के सहारे
यशु जल्दी आजा
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
सेवक तुझे पुकारे
