• waytochurch.com logo
Song # 6510

आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्

Aatma prabhu ka premi aatma


Show Original HINDI Lyrics

Translated from HINDI to BENGALI

आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का
अभी तू आजा हमारे बीच में
अपनी आशीष उंडेल (2)
1 दलदल के कीच में से,
दया से निकाल हमें (2)
पाप हटाकर साफ कर दे
अपनी सामर्थ से (2)
2 प्रभु के सीने में मैं,
सिर रखके आराम पाऊँ (2)
प्यासा हूँ मैं तेरे प्रति
प्यास दिला मुझे और (2)
3 आत्मा के वरदानों से,
तृप्त कर तू मुझे (2)
जाग उठू मैं जलने पाऊँ
ज्योति चमका मुझमें (2)
4 जीवन दिया तू ने,
जीवन दिलाया मैं भी (2)
जीवन जल की नदियां मुझसे
बहने पाये जग में (2)


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com