अपनी शांति तुम्हे देता हूँ
Show Original HINDI Lyrics
Translated from HINDI to KANNADA
अपनी शांति तुम्हे देता हूँ,
संसार पर भी विजय देता हूँ,
शांति, शांति, शांति,
अपनी सच्ची शांति
दुनिया में तुमको दुख होगा
कष्ट सदा ही, क्लेश आयेगा
डर ना जाओ, मैंने जगत को जीत लिया है
ना हो व्याकुल भरोसा रखो
पिता पर व मुझ पर - विश्वास करो
जगह तैयार तो
लेने तुम्हे ज़रूर आऊँगा
संसार अशांत है - घबराना ना,
करे जब वो बैर तो - डर ना जाना
संसार के नहीं तुम
मैंने तुम्हें बचा लिया है
जान देने तक तुम - धीरज धरना
ढाढ़स बांधो तुम - हिम्मत रखना
आयेगा मानो तो
पिता के प्रेम में - बने रहोगे
संसार पर भी विजय देता हूँ,
शांति, शांति, शांति,
अपनी सच्ची शांति
दुनिया में तुमको दुख होगा
कष्ट सदा ही, क्लेश आयेगा
डर ना जाओ, मैंने जगत को जीत लिया है
ना हो व्याकुल भरोसा रखो
पिता पर व मुझ पर - विश्वास करो
जगह तैयार तो
लेने तुम्हे ज़रूर आऊँगा
संसार अशांत है - घबराना ना,
करे जब वो बैर तो - डर ना जाना
संसार के नहीं तुम
मैंने तुम्हें बचा लिया है
जान देने तक तुम - धीरज धरना
ढाढ़स बांधो तुम - हिम्मत रखना
आयेगा मानो तो
पिता के प्रेम में - बने रहोगे