सियोन का यात्री हूँ यीशु पर आश
Seyon ka yatri ho
Show Original HINDI Lyrics
Translated from HINDI to HINDI
सियोन का यात्री हूँ यीशु पर आश्रित हूँ
जाता हूँ कलवारी के राह में
1 यात्रा कर रहा हूँ मैं मुक्ति की राह में
यात्रा है विश्वास की नहीं है दृष्टी की (२)
ठोकरे , मुश्किलें आती है इस राह में
डर नहीं यीशु मेरे साथ में (२)
2 मेरे योग्य है नहीं, संसार यह कभी
दुःख नही है मुझको, यीशु में खुश हूँ (२)
यीशु को कांटो का ताज , देने वाले संसार
तेरे मान सम्मान से, करुँ क्यूँ प्यार (२)
3 है गवाहों का समूह, मेरे चारों ओर
इसलिए मैं नहीं होऊंगा कमज़ोर (२)
मोह से , पाप से , नाता अपना तोड़कर
आगे बढता यीशु को, मैं ताक कर (२)
जाता हूँ कलवारी के राह में
1 यात्रा कर रहा हूँ मैं मुक्ति की राह में
यात्रा है विश्वास की नहीं है दृष्टी की (२)
ठोकरे , मुश्किलें आती है इस राह में
डर नहीं यीशु मेरे साथ में (२)
2 मेरे योग्य है नहीं, संसार यह कभी
दुःख नही है मुझको, यीशु में खुश हूँ (२)
यीशु को कांटो का ताज , देने वाले संसार
तेरे मान सम्मान से, करुँ क्यूँ प्यार (२)
3 है गवाहों का समूह, मेरे चारों ओर
इसलिए मैं नहीं होऊंगा कमज़ोर (२)
मोह से , पाप से , नाता अपना तोड़कर
आगे बढता यीशु को, मैं ताक कर (२)